हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 21 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी का मामला काफी गरमाया हुआ है। एनडीए के नेता कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों पर तीखा प्रहार कर रहे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन ने बिहार को कलंकित किया है। जिस बिहार को लोकतंत्र की जननी माना जाता है, वहां लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की मां के प्रति अभद्र टिप्पणी राजद और कांग्रेस के लोगों ने की है। उपमुख्यमंत्री ने रविवार को सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता में कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच पर थे, जब इस तरह की टिप्पणी की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लालू प्रसाद के परिवार के इशारे पर ऐसा किया...