नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- चुनावी बिहार से सियासत से जुड़ी अहम खबर है। राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में हाईकोर्ट दरगाह पर शुक्रवार को चारदपोशी की। दरगाह के उर्स मुबारक के मौके पर लालू यादव अपने कुनबे के साथ पहुंचे और चादर चढ़ाकर राज्य में सुख शांति के लिए दुआएं मांगी। लालू प्रसाद की इस गतिविधि पर राजनीति गर्म हो गई है। बीजेपी और जदयू ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है। शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट दरगाह पर समाज में अमन चैन के लिए चादरपोशी की। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया। कहा कि उर्स के मुबारक मौके पर पटना हाई कोर्ट दरगाह में चादरपोशी कर प्रदेश में लोगों के बीच मेल-जोल, प्रेम, शांति, तरक्की और सद्भाव के लिए दुआ मांगी। लेकिन, लालू यादव कुछ करें और उस पर राजनीति नहीं ऐसा हो नहीं सकता...