पटना, मई 25 -- भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि लालू प्रसाद और पत्नी राबड़ी देवी ने एक साथ तीन जिंदगियों को तबाह किया। वे दोनों अच्छी तरह जानते थे कि उनका पुत्र तेजप्रताप यादव किसी और लड़की से शादी करना चाहता है। इसके बाद भी यादव समाज में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए उन्होंने दारोगा राय प्रसाद की पोती के साथ अपने बेटे की शादी जबरदस्ती करायी। डॉ. जायसवाल रविवार को लालू प्रसाद के द्वारा तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने की पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि लालू ने बिहार की बेटी अपनी बहू को जलील करके अपने घर से निकाला था। आज वे केवल इसलिए तेज प्रताप को घर से निकालने का नाटक कर रहे हैं, क्योंकि पुत्र के तलाक का केस अब भी न्यायालय में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...