बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- लालू ने घोटाले किए, हमने 850 करोड़ से सीता मंदिर का भूमि पूजन किया : शाह घुसपैठियों के मुद्दे पर राहुल को घेरा, कहा-आप एनडीए सरकार बना दें, चुन-चुनकर हर घुसपैठिया को बाहर करेंगे कहा-अयोध्या में राम मंदिर बना, अब सीतामढ़ी में 850 करोड़ से बन रहा भव्य सीता मंदिर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिया भरोसा-जीविका दीदियों से 10 हजार वापस लेने की ताकत किसी में नहीं एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन, शाह बोले-तीर पर बटन नालंदा में दबाना, करंट इटली में लगना चाहिए बिहारशरीफ/हिलसा हिन्दुस्तान टीम। यह चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने का नहीं, बल्कि रूप बदलकर बिहार में वापस आ रहे जंगलराज को रोकने का चुनाव है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हिलसा की धरती से यह हुंकार भरते हुए लालू प्रसाद और राहुल गांधी पर तीखा...