जहानाबाद, मई 10 -- अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई के द्वारा शनिवार को सामाजिक न्याय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन सम्राट अशोक भवन बैदराबाद में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगजीवन राम ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 1990 में लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने संवैधानिक शक्ति का प्रयोग करते हुए गरीबों को अधिकार दिलाने का काम किया। लोगों को अपने अधिकार के लिए लड़ने का शक्ति प्रदान किया इसी तरह नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी 17 महीने के अल्पकाल की सरकार में उन्होंने 5 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। आरक्षण का दायरा बढ़कर 75 प्रतिशत लागू करने का काम किया लेकिन सरकार जैसे ही बदली तो वर्तमान सरकार आरक्षण को लागू नहीं किया। परिचर्चा के माध्यम से राष्...