नगर संवाददाता, मई 4 -- जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को सदर प्रखंड के अमैन गांव में आयोजित जनसभा में कहा कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए वोट डालने बूथ पर जाएं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। उन्होंने जहानाबाद की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू जी अपने नवमी फेल बेटे को बिहार का राजा बनना चाहते हैं। जबकि आपका पढ़ा लि...