दरभंगा, मई 3 -- शहर के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड से सटे लालू नगर में रोड-नाला जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं। यहां के लोगों का कहना है कि भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा देकर प्रशासन ने बसा तो दिया, पर सुविधाओं का विकास करना अधिकारी भूल गए। इस वजह से मोहल्ले में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। लोग बताते हैं कि सरकारी सुविधा के नाम पर राशन कार्ड व पीएम आवास योजना का लाभ कुछेक परिवारों को मिला है। पेयजल के लिए एक सबमर्सिबल भी टंकी सहित मौजूद है, पर पक्की सड़क व नाले का निर्माण नहीं हो रहा है। इसके अभाव में लालू नगर के लिए बारिश आफत बनी हुई है। वहीं, गर्मी की तेज हवा में धूलभरी आंधी सहनी पड़ रही है। लोगों की मानें तो घंटेभर की जोरदार वर्षा से मोहल्ला जलमग्न हो जाता है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से दर्जनों घरों के आंगन में घुटनेभर ...