एक प्रतिनिधि, सितम्बर 23 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गठबंधन के लिए लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दरवाजे बंद होने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल में अपना डेरा डाल दिया है। ओवैसी मंगलवार को किशनगंज पहुंचे। यहां से बुधवार को उनकी सीमांचल न्याय यात्रा शुरू हो रही है। इस दौरान वे सीमांचल के चारों जिलों किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 27 सितंबर तक ओवैसी का जगह-जगह रोड शो होगा। AIMIM फिलहाल अकेले ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। 2020 में भी पार्टी ने सीमांचल की 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इनमें से 4 विधायक बाद में लालू-तेजस्वी की पार्टी में चले गए थे। AIMIM प्रमुख एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा होत...