किशनगंज, सितम्बर 25 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। बिहार के सीमांचल न्याय यात्रा के पहले दिन बुधवार को एमआईएम चीफ व सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज शहर के रुईधासा से न्याय यात्रा का शुरुआत रोड शो से किया। उनके साथ हैदराबाद के माजिद हुसैन, एवं महाराष्ट्र के वारिश पठान मौजूद थे। रोड शो से पूर्व रुईधासा में लोगों को संबोधन करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन पर खास कर राजद पर तीखा हमला किया है। बीजेपी को रोकने के लिए महागठबंधन में होना चाहते हैं शामिल: रुईधासा में संबोधित करते हुए असदुद्दीन आवैसी ने कहा बिहार में बीजेपी को सत्ता में बेदखल करने के लिए महागठबंधन में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दो बार खत लिखा गया। जिस पर राजद सुप्...