अररिया, दिसम्बर 15 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। रविवार की शामस्थानीय जगदीश शाह धर्मशाला परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार की सियासत, कानून-व्यवस्था और विकास को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेंगे और उनके दाएं-बाएं बाजू के रूप में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि अब बिहार में माफियाओं की खैर नहीं है, क्योंकि 'सम्राट आ गए हैं' और कानून का राज स्थापित होगा। शाहनवाज हुसैन ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें खुश होना चाहिए, क्योंकि उनका घर लंबे समय से खाली पड़ा रहता था, जहां रात में भूत आने की बातें होती थीं। अब उसी ...