गया जी, जून 22 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसा सांसद(आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष) उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि तेजस्वी यादव को लालू जी के स्वास्थ्य को देखना चाहिए। वे बीमार हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। नीतीश कुमार स्वस्थ्य हैं। लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। 16 से 18 घंटा काम कर रहे हैं। उनके ऊपर स्वास्थ्य को लेकर टिप्पणी करना मुनासिब नहीं है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष मुद्दा विहीन है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद और कुछ और लोग सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल कर रहे हैं। रविवार को गया जी के सर्किट में हुई प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि भाजपा अपने सिस्टम के काम कर रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चुनाव होगा। सरकार बनेगी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।...