पटना, फरवरी 16 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के रेलवे पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। रविवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए 1159 लोगों की जान गई थी। उन्होंने कितनी बार इस्तीफा दिया था? लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तब 550 बार रेल डिरेल हुई थी। 51 बड़ी रेल दुर्घटनाएं हुई थीं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद को तब रेलवे का मिसमैनेजमेंट नहीं दिख रहा था? उनके कार्यकाल में जब दुर्घटनाएं होती थीं तो घायलों के इलाज की व्यवस्था भी नहीं होती थी। लोगों के लिए सुविधा नहीं होती थी? लगता है कि लालू प्रसाद की याददाश्त कमजोर है। 2004 में लालू प्रसाद रेल मंत्री बने ही थे कि 16 जून 2004 को महाराष्ट्र के अंबावाड़ी में एक पुल के पास एक चट्टान से टकराने के बाद मत्स्यग...