पटना, मई 4 -- बिहार में जातीय जनगणना पर तेज हुई सियासत चिट्ठी पत्री तक पहुंच गई है। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्र लिखा जिसमें कई जातीय आंकड़ों के आधार पर कई सेक्टर में आरक्षण की मांग की। उसके जवाब में जेडीयू ने लालू यादव के नाम खत लिखकर पलटवार किया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता स सचेतक सत्तारूढ़ दल नीरज कुमार ने लालू के नाम लिखे पत्र को 'गुनाहनामा' करार दिया है। पत्र के माध्यम से नीरज कुमार ने 6 बिंदुओं पर लालू यादव पर निशाना साधा है। लालू प्रसाद को संबोधित करते हुए नीरज कुमार ने कहा है कि यह पत्र "गुनाहनामा" केवल राजनैतिक अभिलेख नहीं बल्कि उन ऐतिहासिक अन्यायों का दस्तावेज है जो राजद की सरकार ने बिहार के अति पिछड़ा वर्ग, ईबीसी के साथ किया। आप सामाजिक न्याय के स्वयंभू ध्वजवाहक रहे, आप जाल...