गया, जून 11 -- राजद के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्म दिन के मौके पर बुधवार को शेरघाटी के मंझार खुर्द के महादलित टोले में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा सदभावना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर महादलित नागरिकों के साथ एक ही पंक्ति में बैठकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भोजन किया। इससे पूर्व पार्टी की जनहितैषी नीतियों पर चर्चा की गई। खासकर माई-बहिन मान योजना पर बातें हुईं। कार्यक्रम में रविंद्र यादव, कारू मांझी, इंद्रदेव मांझी, राजेश यादव, धनंजय यादव, जितेंद्र यादव, वसीम अकरम, प्रमोद वर्मा और अनिल कुमार आदि भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...