पटना, जून 14 -- लालू यादव के जन्मदिन वाले एक वीडियो पर बिहार की सियासत में खलबली मच गई है। लालू प्रसाद और राजद पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और दलित समाज के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत एनडीए के कई नेताओं ने लालू प्रसाद पर जोरदार हमला बोला है। राजेडी ने इस पर सफाई दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लालू यादव को उनके एक समर्थक की ओर से उपहार के रूप में आंबेडकर की तस्वीर भेंट की जा रही है। लालू यादव के पैर से पास फोटो रखकर फोटो सेशन कराया गया है। लालू तस्वीर को हाथ भी नहीं लगाते। उनके सुरक्षाकर्मी फोटो लेकर रख देते हैं। इस दौरान लालू यादव कुछ भी नहीं बोल...