पटना, अक्टूबर 30 -- होम मिनिस्टर अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि बिहार में लालू और उनकी पत्नी राबड़ी के राज में जंगल राज था, जिसका खात्मा नीतीश कुमार ने किया। अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में 32 हजार किडनैपिंग हुई थीं। इसके अलावा 12 बड़े नरसंहार हुए थे। उन्होंने कहा कि आरजेडी चाहती है कि बिहार में जंगल राज को फिर से वापस ले आएं। ये लोग बिहार में विकास नहीं होने देना चाहते। गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया। लखीसराय की रैली में उन्होंने मतदाताओं से एनडीए को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब आप बूथ पर जाएं तो एनडीए के दलों के सिंबल पर वोट डालें। एनडीए को ऐसी जीत दिलाएं कि इटली तक उसके झटके महसूस हों। उन्होंने कहा कि लालू ...