पटना, सितम्बर 19 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रथम परिवार यानी लालू यादव और राबड़ी देवी के घर में पार्टी के सांसद और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव को लेकर झगड़ा बढ़ गया है। लालू की लाडली बेटी रोहिणी आचार्या ने गुरुवार को संजय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। तेजस्वी की यात्रा बस में उनकी सीट पर संजय के बैठने से शुरू हुआ बवाल अभी थमता नहीं दिख नहीं रहा है। रोहिणी ने आज भी सोशल मीडिया पर तीन-चार पोस्ट किए हैं। किडनी ट्रांसप्लांट को स्ट्रेचर पर जाने वाले वीडियो के साथ रोहिणी ने लिखा है कि जो जान हथेली पर रखकर कुर्बानी देते हैं, उनकी लहू में बेखौफी, बेबाकी और खुद्दारी बहती है। उन्होंने कहा कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है लेकिन आत्मसम्मान सर्वोपरि है। संजय यादव का नाम लिए बिना लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव उनको पार्टी और पर...