पटना, जून 18 -- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा कथित तौर से संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के अपमान पर बीजेपी लगातार हमलावर है। अब बीजेपी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मुद्दे पर बड़ा दावा किया है। बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि राजद और कांग्रेस के दलित कार्यकर्ता चाहते हैं कि लालू प्रसाद यादव इस मुद्दे पर मांगी मांगें लेकिन उनका परिवार तैयार नहीं है। सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, 'बाबा साहब के अपमान को लेकर राजद और बिहार कांग्रेस में अंदरूनी हलचल चल रही है। चर्चा है कि इस मामले पर दोनों दलों के दलित कार्यकर्ताओं का मानना है कि बाबा साहब के अपमान की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर लालू प्रसाद या तेजस्वी यादव को सार्वजनिक खेद प्रकट करके माफ़ी मांग लेनी चाहिए। लेकिन परिवार इसके लिए तैयार नहीं हो र...