पटना, अप्रैल 9 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को राजद की ओर से आयोजित मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम शामिल हुए। जिसमें उन्होने खुद को मुख्यमंत्री प्रत्याशी के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बना तो झुग्गी वालों पर लाठी-डंडा नहीं चलेगा। आपके कच्चे मकान टूटेंगे नहीं, बल्कि पक्का मकान बना कर मिलेगा। जिस पर अब केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष को चुनौती दी है। उन्होने कहा कि क्या तेजस्वी लालू यादव की जगह मुसहर को राजद का अध्यक्ष बना देंगे। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सुना है 'मुसहर सम्मेलन' के बाद तेजस्वी यादव जी राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी मुसहर जाति से आने वाले नेता को बना देंगें। साथ ही वह यह घोषणा करेंगें कि जिन राजद कार्यकर्ताओं या गुंडों ने मुसहर भ...