पटना, अक्टूबर 7 -- आरजेडी के मौजूदा विधायकों के खिलाफ आक्रोश थम नहीं रहा है। मंगलवार को एक बार फिर मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी के विरोध में दर्जनों लोग पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास दस सर्कुलर रोड के बाहर हो-हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दे अब भी अधूरे हैं। उनका आरोप था कि विधायक जनता के बीच न तो संवाद बनाए रखती हैं और न ही किसी जनसुनवाई का आयोजन करती हैं। प्रदर्शन के दौरान माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रहा, लेकिन बाद में राबड़ी देवी ने प्रदर्शनकारियों को बुलाकर उनकी बातें सुनीं। प्रदर्शनकारियों ने लालू प्रसाद यादव की गाड़ी को भी रोकने की कोशिश की। इससे पहले हाल ही में मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास के विरोध में दर्जनों लोगों ने पूर्व मुख...