पटना, अक्टूबर 10 -- बिहार चुनाव के ऐलान के बाद से टिकट को लेकर सियासी दलों में खींचतान शुरू हो गई है। शुक्रवार को पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। जब आरजेडी चीफ लालू यादव का काफिला निकाला तो उसे घेरने की कोशिश की। इस दौरान पूर्व विधायक सरोज यादव के समर्थन में तख्ती लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि सरोज यादव को बड़हरा सीट से प्रत्याशी बनाया जाए। इससे पहले भी बुधवार की रात को भी पार्टी कार्यकर्ता सरोज यादव के समर्थन में राबड़ी आवास पर जुटे थे। शुक्रवार पूर्व सीएम राबड़ी आवास के बाहर बैठे समर्थकों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का निकलते समय घेराव किया। अंगरक्षकों ने लालू के काफिले को आगे बढ़ाया। इसके बाद भी समर्थक राबड़ी आवास के बाहर जुटे हुए हैं। इससे पहले मसौढ़ी की महिला विधायक रेखा पासवा...