हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 7 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित 'बिहार निवास' को लेकर पटना में सियासी पारा गर्मा गया है। लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने राजनीतिक साजिश के तहत इसे ध्वस्त करने का आरोप लगाया है। राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि दिल्ली स्थित बिहार निवास में शिलापट्ट पर लालू यादव का नाम लिखा हुआ है, उसी के चलते पूरे भवन को ध्वस्त कर नई इमारत बनने की तैयारी की जा रही है। राजद प्रवक्ता ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि साल 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने दिल्ली में बिहार निवास का उद्घाटन किया था। हाल ही में नीतीश सरकार ने 2 करोड़ रुपये खर्च कर इसका सौंदर्यीकरण कराया। उन्होंने कहा कि यह इमारत अगले 50-60 साल तक टिकी रह सकती है। ऊंचाई पर...