पटना, जून 6 -- राजद ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। 11 जून को दलित, वंचित समाज के बीच गरीबों को पार्टी की ओर से भोजना कराया जाएगा। साथ ही पठन-पाठन सामग्री वितरित की जाएगी और पौधरोपण भी किया जाएगा। राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सभी जिलाध्यक्षों और जिला प्रधान महासचिवों को इस बाबत आवश्यक निर्देश दिया गया है। सुबह 11 से संध्या पांच बजे के बीच वंचित, शोषित और दलित समाज के गांव-टोलों में जाकर लालू प्रसाद के विचारों को बताया जाएगा। गरीबों को भोजना कराया जाएगा। साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम भी होगा। इन कार्यक्रमों में पार्टी नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...