पटना, मई 25 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के बड़े राजनीतिक घराने लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) में घमासान मचा है। गर्लफ्रेंड से 12 साल का रिश्ता सार्वजनिक होने के बाद लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे और नीतीश सरकार में दो बार मंत्री रहे हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों जगह से निकाल दिया है। तेजप्रताप से भाई तेजस्वी यादव और बहन रोहिणी आचार्या ने भी किनारा कर लिया है। लेकिन जदयू ने इसे चूहा बिल्ली के खेल करार दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि पिता तेजप्रताप को निकालने की बात कह रहे हैं और तेजस्वी यादव उन्हें बड़ा भाई बता रहे हैं। यह कैसी नूरा कुश्ती है। जब तेजप्रताप परिवार का हिस्सा ही नहीं रहे तो बड़े भाई कैसे। उन्होंने कहा कि यह तो उनके परिवार का मामला है लेकिन, सबसे ...