पटना, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में हुई टूट के बाद उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन रोहिणी आचार्या का समर्थन किया है। तेज प्रताप रविवार को खुलकर रोहिणी के पक्ष में उतर आए। बहन के साथ राबड़ी आवास में हुई बदसलूकी पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि अगर पिता (लालू यादव) इजाजत दें, तो वे सभी जयचंदों को जमीन में दफन कर देंगे। तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी नसीहत देते हुए कहा कि बहन के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए था। तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन रोहिणी के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार से काफी नाराज दिखे। उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा, "जल्द ही रोहिणी दीदी से अनुरोध करूंगा कि वे हमारी पार्टी (जनशक्ति जनता दल) की राष्ट्रीय संरक्षक की जिम्मेदारी स्वीकार करें।"बिहार चुनाव ...