भागलपुर, फरवरी 14 -- कहलगांव (भागलपुर), निज प्रतिनिधि लालू अपने पुत्र को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। वे गरीब-गुरबों को गुमराह कर रहे हैं। उनका यह सपना एनडीए पूरा नहीं होने देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भागलपुर से ही पूरे देश के किसानों को 19वीं किस्त की सौगात देंगे। उक्त बातें कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की 24 फरवरी की प्रस्तावित भागलपुर यात्रा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग के मंत्री जनक राम ने एनडीए कार्यकर्ताओं से कहीं। आम्रपाली सभागार में मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार में राजा का बेटा अब राजा नहीं बन सकता। अब प्रजा का बेटा भी राजा बन सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ही झोपड़ी में रहनेवाला भी मंत्री और पीएम-सीएम बन सकते हैं। मैं झोपड़ी से निकलकर मोदी सरकार ...