नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Bihar Election: राजद में टिकट बंटवारे का विवाद कुर्ता फाड़ने तक पहुंच गया है। रबड़ी आवास के बाहर टिकट के दावेदारों और समर्थकों की भीड़ कई दिनों से लगी है। चुनाव लड़ने की उम्मीद पाले नेताओं को जब बेटिकट होने की खबर मिल रही है तो तरह तरह के ड्रामे कर रहे हैं। रविवार को मधुबन विधानसभी सीट से उतरने की आस लगाए मदन साह टिकट नहीं मिलने पर चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे और अपना कुर्ता फाड़ लिया। टिकट के लिए जारी प्रदर्शन के बीज गिरिराज सिंह ने लालू यादव को गेट नहीं खोलने की सलाह दी है। गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि महागठबंधन में टिकट खरीद-बिक्री की जा रही है जिसे लेकर सिर फुटव्वल चल रहा है। उनके घर से बाहर गेट पर कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं और अपना ही कुर्ता फाड़ रहे हैं। मैं लालू प्रसाद यादव से निवेदन करूंगा कि दरवाजा मत ख...