भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक भट्ठा रोड में रविवार की सुबह मनोज रजक के घर में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद एक के बाद दूसरा सिलेंडर विस्फोट कर गया। घर में रखे फ्रीज में भी विस्फोट हुआ। घटना के समय मनोज अपनी पत्नी संग काम पर बाहर निकले थे और उनके बच्चे बाहर खेल रहे थे। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उसपर काबू करने की कोशिश की जिस दौरान विद्याचरण नाम का शख्स मामूली रूप से झुलस भी गया। घटनास्थल के पास काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलने पर दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा गया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना को लेकर मकान मालिक मनोज रजक ने इशाकचक थाना में सनहा दर्ज कराया है जिसमें बताया है कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी और उसी वजह से सिलेंडर फट ...