पटना, अप्रैल 6 -- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं ने श्रीरामनवमी की देशवासियों और राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। रविवार को जारी शुभकामना संदेश में उन्होंने कामना किया कि मर्यादा पुरुषोत्तम, दयालु एवं कर्तव्य परायणता के आदर्श प्रतीक भगवान श्रीराम का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, स्वास्थ्य और संयमपूर्ण जीवन के रूप में प्राप्त हो। श्रीरामनवमी की शुभकामना देने वालों में सांसद डॉ. मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ. कांति सिंह, भोला यादव, उदय नारायण चौधरी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, मनोज झा, संजय यादव, शिवचंद्र राम, रणविजय साहू, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद सहित अन्य नेता प्रमुख ह...