पटना, अक्टूबर 13 -- Lalu Yadav IRCTC Case: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजस्वी यादव समेत सात अभियुक्तों पर आरोपों का गठन कर दिया है। कोर्ट ने इसमें लालू प्रसाद को साजिशकर्ता बताते हुए कहा है कि इनकी जानकारी में परिवार के सदस्यों को लाभ पहुंचाया गया। इनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। इस पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी और जदयू के नेताओं ने इसे पीएम मोजी के जीरो टॉलेरेंस की नीति और न्याय की जीत बताया है। बिहार चुनाव से पहले कोर्ट के फैसले से एक ओर तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं तो सियासत भी तेज हो गई है। हालांकि कांग्रेस ने इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाया है। लालू यादव के रेल मंत्री रहते 2004 से 2009 के बीच का मामला है। सुजाता होटल के मालिकों पर आरोपों के तहत ट्रायल चलेगा। बीजेपी प्रवक्त नीरज कुमार ने ...