सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- सीतामढ़ी। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में मंगलवार को डुमरा फुटबॉल ग्राउंड में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए का कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे है और आपके बच्चें गुजरात जाकर उन्हीं के फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे है। आप लोगों से अनुरोध है कि लालू, नीतीश और मोदी के नाम पर नहीं, बल्कि अपनें बच्चों का चेहरा देखकर शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट करें। इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दीवाली और छठ होगी। छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के...