सीवान, सितम्बर 24 -- सिसवन, एक संवाददाता। चैनपुर ओपी क्षेत्र के स्थानीय बाजार में 8 सितंबर की रात अपराधियों द्वारा गोली मारकर लाली यादव की हत्या कर दी थी। इस मामले में उसकी पत्नी सीमा देवी ने एफआईआर दर्ज कराते हुए दो लोगों को लाइनर, छह लोगों पर षड्यंत्र करने व सुपारी देने व दो लोगों व चार पांच अज्ञात द्वारा गोली मार कर हत्या करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस भले ही छापेमारी करने व अपराधियों की गिरफ्तारी करने की बात करती हो मगर हत्या के 15 दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसपी ने घटना की रात ही एसआईटी की टीम गठित कर दी थी, लेकिन अपराधियों को पकड़ने में अभी भी पुलिस विफल साबित हो रही है। इधर घटना के बाद से कई लोग लाली यादव के दरवाजे पर पहुंच कर उन्हें न्याय दिलाने की बात तो कह रहे हैं। बावजूद प्रशासन पर ...