लखीसराय, जुलाई 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित लाली पहाड़ी के दिन बहुरेंगे। लाली पहाड़ी जिला ही नहीं राज्य व देश स्तर पर पर्यटक केन्द्र के रूप में विकसित होगा। लाली पहाड़ी को संजाने व संवारने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लाली पहाड़ी पर मिले बौद्ध साधना केन्द्र पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र होगा क्योंकि इसकी महत्ता अलग है। लाली पहाड़ी महिला बौध साधकों को साधना केन्द्र था जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के सबूत भी खुदाई के दौरान मिले हें। फिलहाल राज्य सरकार भवन निर्माण निगम के द्वारा लाली पहाड़ी पर पर्यटक सुविधाओं का विकास व निर्माण करेगी। सरकार द्वारा पर्यटक सुविधा विस्तार के लिए 23 करोड़ 24 लाख 40 हजार रुपए का निविदा निकाली गई है। निविदा लेने वाले संवेदक को 15 महीने के अंदर सभी जरूरी कार्य को पूरा करना होगा। 25 नवं...