मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शाही लीची में व्यापारी चार दिन बाद 22 मई से तुड़ाई शुरू करेंगे। व्यापारियों के अनुसार लीची और मिठास बढ़ने को लेकर चार दिन समय बढ़ाया गया है। व्यापारियों का मानना है कि 22 मई के बाद फल का वजन 30 ग्राम तक पहुंच जाएगा। वहीं, शहरी क्षेत्र के लीची बगानों में शाही लीची की तुड़ाई चल रही है। इस समय लीची का फल 25 ग्राम तक हुआ है। उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा ने बताया कि शाही लीची की तुड़ाई के एक सप्ताह पहले से चल रही पुरवा हवा फल के विकास में वरदान साबित हो रही है। कहा कि लीची में लाली आ रही है पर मिठास और आकार के लिए 22 मई तक व्यापारी इंतजार कर रहे हैं। इधर, कांटी के शैलेन्द्र शाही ने बताया कि रविवार से बाहर के व्यापारी आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहले व्यापारी...