मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- लाला केशोदास जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कॉलेज व बाल निकेतन पुरकाजी का विद्यालय वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर लाला केशोदास जी की प्रतिमा पर उनके पौत्र शोभित गुप्ता ने माल्यार्पण किया। लाला सुखलाल सनातन धर्म कॉलेज वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख शोभित गुप्ता व अमरीश गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की कक्षाओं में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक देखकर प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बीबी गुप्ता व संचालन धीरज गर्ग ने किया। अधिकतम उपस्थिति के लिए वरिष्ठ अध्यापक धीरज गर्ग को प्रबंधक श्याम...