मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरनगर। महान स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद लाला लाजपत राय की 160वी जयंती पर आर्य समाज गांधी कालोनी में आयोजित स्मृति यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया गया। गांधी कालोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में वेद मंत्रों से यज्ञ किया गया। यज्ञ ब्रह्म इन्द्रपाल सिंह आर्य तथा यज्ञमान ममता अग्रवाल तथा दीप अग्रवाल और कविता एवं रवि वाधवा रहे। यज्ञ उपरांत आर्य समाज के अनुयायी शहर में लाला लाजपत राय चौक पहुँचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ रविंद्र गर्ग ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में लाला लाजपतराय का त्याग, संघर्ष और बलिदान अतुलनीय है। संयोजक गजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि महर्षि दयानन्द के आदर्शों के अनुरुप लाला जी ने महात्मा हंसराज एवं पंडित गुरुदत्त के साथ मिलकर डीएवी संस्था की स्था...