नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में रोहतास ग्रुप के निदेशकों और लखनऊ की एलजेके (लाला जुगल किशोर) कम्पनी द्वारा साठगांठ कर किए गए बड़े खेल का खुलासा हुआ है। ईडी ने इस खुलासे के बाद रोहतास ग्रुप से खरीदी गई एलजेके कम्पनी की 250 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्तियां जब्त कर ली है। ये सम्पत्तियां रोहतास ग्रुप पर गैंगस्टर लगने की कवायद शुरू होते ही वर्ष 2020 से खरीदनी शुरू कर दी गई थीं। रोहतास ग्रुप के निदेशक परेश रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी, पकंज, दीपक रस्तोगी ने निवेशकों का अरबों रुपया हड़प लिया था। निवेशकों ने पूरे प्रदेश में रोहतास के निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना शुरू कर दिया था। ईडी सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2020 में ही रोहतास ने अपनी सम्पत्तियों को बेचने के लिए कई लोगों से सम्पर्क किया। उनकी डील एलजेके कम्पनी से फाइनल हुई।25-30 करोड़ ...