लखनऊ, जून 2 -- वार्ड लाला लाजपत राय की सफाई व्यवस्था पर चला निगम का डंडा, ठेका संस्था पर Rs.15 हजार का जुर्माना लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नगर निगम के सफाई व फूड इंस्पेक्टर को निरीक्षण में लाला लाजपत राय वार्ड की सफाई व्यवस्था चौपट मिली। 29 मई की सुबह निरीक्षण में पता चला कि उस्मान एंक्लेव से सेक्टर एन सीएमएस स्कूल से सेक्टर-ओ तक के मार्ग पर नाला सफाई नहीं हुई थी। कूड़े का अंबार और नालियां बजबजा रही थी। यहां सफाई कार्य में 71 कर्मचारी लगाए गए थे लेकिन इसमें से केवल 42 ही मिले। 29 सफाई कर्मी गायब थे। इन्हें काम में ही नहीं लगाया जाता है। निरीक्षण में पता चला कि कार्यदायी संस्था शार्क अटैकिंग सर्विसेज द्वारा न केवल सफाई कार्य में लापरवाही बरती गई, बल्कि एनजीटी के आदेशों के खिलाफ सार्वजनिक मार्ग पर अस्थायी पड़ावघर भी बनाया गया। अपर नगर आयुक्त के...