अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अतरौली। नगर के लालाराम श्रीदेवी महाविद्यालय में विश्व विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। कालेज के सचिव आशीष शर्मा ने विज्ञान के आविष्कार एवं आविष्कारकों पर प्रकाश डाला। विज्ञान संकाय के 120 छात्र छात्राओं ने मॉडल, चार्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में रमन ग्रुप प्रथम, डार्बिग द्वितीय, जब कि कलाम ग्रुप ने तीसरा स्था प्राप्त किया। मॉडल ग्रुप की अंजलि सिंह व ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोनिका ने द्वितीय, विकास कुमार, एवं शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य योगेश शर्मा, एनके गुप्ता, नीरज राठौर, मुकेश शर्मा, रमा सिंह, वविता सिंह, अतेन्द्र कुमार ने विज्ञान का दैनिक जीवन में आयोग पर प्राकश डाला। कालेज के सचिव आशीष शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किय...