गंगापार, अगस्त 1 -- लगातार तीसरी बार उफनाई यमुना ने घूरपुर से लेकर लालापुर के तराई के किनारे बसे गांव वालों दिन का चैन और रात की नींद उड़ा कर रख दिया है। तीव्र गति से बढ़ रहे यमुना के जलस्तर से हर कोई सशंकित है। लालापुर से चित्रकूट के मऊ की ओर जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले बुंदेला नाले के ऊपर बने रपटा के ऊपर से पानी बहने लगा। जिससे शुक्रवार से राहगीरों का आवागमन बंद हो गया है। इसी तरह प्रतापपुर गांव से नदी की ओर जाने वाले रास्ते में भी यमुना का पानी भर गया है। सबसे बुरी स्थिति तो मझियारी आमद चायल गांव की है, गांव के चारों ओर पानी भर गया है। गांव की ओर जाने वाले रास्ते के ऊपर भी धीरे धीरे पानी चढ़ने लगा है। यदि तीव्रता यही रही तो बहुत जल्द ही रास्ते पर पानी भर जाएगा और मझियारी आमद चायल टापू बन कर रह जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...