गंगापार, जुलाई 20 -- यमुना में शनिवार रात से बढ़े जल स्तर से लालापुर से चित्रकूट जाने वाले रास्ते पर प्रतापपुर पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया। आने जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे आ जा रहे है। इसी तरह लालापुर के मझियारी तरहार गांव के नाला में पानी भरने लगा जिससे गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है। पानी लगातार बढ़ता रहा तो गांव टापू में तब्दील हो जाएगा। ग्रामीण कुलदीप पांडेय, शीलू पांडेय, अंकुश ने बताया कि पानी अभी थोड़ा ही बढ़ा है, इसी वेग से पानी बढ़ा तो गांव तक पानी पहुंचने में दो दिन का समय लगेगा। बाढ को देखते हुए बारा तहसील प्रशासन भी अलर्ट है। बाढ राहत चौकी मझियारी तरहार पर मौजूद लेखपाल मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया की अभी कोई समस्या नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...