गंगापार, सितम्बर 13 -- ग्रामीण सहकारी समिति गोईसरा में यूरिया के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। भीषण गर्मी में सुबह आठ बजे से ही लंबी लाइन लगाकर ग्रामीण अपनी बारी का इंतजार कर रह गए, किन्तु बीच में ही खाद खत्म होने की अफवाह उड़ने पर ग्रामीण भड़क गए। आरोप लगाया कि समिति में टोकन के हिसाब से खाद वितरित होनी थी। किन्तु सुबह सुबह ही सेंटर खोलकर अपने ख़ास को बुलाकर खाद वितरित कर दी गई है। किसानों को आपस में ही लड़ाया जा रहा है। खाद के लिए किसान हलाकान हो रहे हैं। समिति के कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर हंगामा काटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...