गंगापार, मई 11 -- लालापुर थाना क्षेत्र के यमुना के कई घाटों पर अवैध खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हो रहा है। जिसमें थाने के एक सिपाही समेत क्षेत्र के कई लोगों के नाम अवैध खनन कराने में संलिप्त होने की बात भी दर्शाई गई है। वीडियो वायरल होने से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। लालापुर थाना क्षेत्र के नौडिया तरहार और अमिलिया तरहार सहित मनपुरा घाट पर अवैध बालू खनन करने का एक वीडियो रविवार की दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इलाके में हड़कंप मच गया। उक्त वीडियो में एक घाट पर कई नाव बालू लादकर खड़ी दिखाई दे रही है और उससे मजदूर बालू निकाल कर घाट पर एकत्र कर रहे है और एक जेसीबी से वाहनों पर बालू लादा जा रहा है। हालांकि उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता। उक्त वीडियो के साथ थाने के एक सिपाही और खनन निरीक्ष...