घाटशिला, मई 20 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत अंतर्गत लालसाई गांव में मंगलवार को शीतला पूजा धूम धाम से मनाया गया। पुजारी भानु ठाकुर ने पारुलिया तलाब से कलस डुबोकर पूजार्चना के बाद स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा कीर्त्तन कर संख,घंटा व उलू बजाकर छोटा पारुलिया,गुंडूरसाई गांव परिभ्रमण करते हुए कलस लाये। फिर लालसाई क्लब भवन में बनी पूजा मंडप में कलस स्थापना कर पूजा शुरु हुआ। ग्रामीण बुजुर्गों के मुताबिक पहले 33 कोटि सभी देवी देवताओँ को आह्वान किया गया। फिर महिलाओं ने उपवास रखकर पूजा किये। माता शीतला के समक्ष धूप दिप कर्पूर जलाकर अपनी मनोकामना के लिए शीतला माता की पूजा किये। पुजा करने आये महिलाओं के मुताबिक परिवार में रोग निबारण और शांति के लिए उक्त पूजा की जाती है। इस मौके पर गांव के आस पास किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। ...