बगहा, दिसम्बर 8 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि। ,सत्येन्द्र श्रीवास्तव लालसरैया की योगपरी शिखा कुमारी (15) वर्ष ने मुंगेर के प्रेक्षागृह में आयोजित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना की योगा प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल और प्रशस्ति पत्र पाकर एक कृतिमान बनाया है।05 वर्ष की उम्र से ही शिखा योगा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।यह उसका 30 वां गोल्ड मैडल है।शिखा की यह कामयाबी लालसरैया निवासी 72 वर्षीय योग प्रशक्षिक अशोक सरकार की बदौलत है।शिखा बताती है कि मुझे योगा के क्षेत्र में जो भी कामयाबी मिली है वह योग प्रशक्षिक श्री सरकार की बदौलत है।स्टेट चैंपियन बनने के बाद अब वह वश्वि चैंपियन बनना चाहती है।शिखा बताती है कि वह फिलहाल अपने योग गुरु के साथ लालसरैया मे रह रही है और सीताराम 10 2 हाई स्कूल में प्रतिदिन सुबह शाम योगा की रिहर्सल करती है।बताते चले कि ...