पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी लालबाड़ी वार्ड 44 में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने कि खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। साथ ही मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर निवासी 24 वर्षीय बिट्टू सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह वर्तमान में लालबाड़ी काली मंदिर के पास अपने मौसी के घर रह रहा था। मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के मौसेरे भाई बबलु कुमार ने बताया कि बिट्टू सिंह का करीब चार माह पूर्व लालबाड़ी...