चक्रधरपुर, मार्च 5 -- बंदगांव।कराईकेला पंचायत केलालबाजारगांव में नकटी डेम का केनाल पक्कीकरण एवं अन्य समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक समाजसेवी अवनी कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि नकटी केनाल का पक्कीकरण कराया जाए । बरसात के समय केनाल का पानी घरों में रिसते हुये आता है।पूरा घर सदा ही पानी के रिसाव के कारण नम रहता है।और लोग बीमार पड़ जाते हैं।अगर केनाल का पक्कीकरण हो जाये तो केनाल का पानी घरों में नहीं आयेगा।इसके साथ ही गांव में 500 फिट गहरी डीप बोरिंग कराया जाय।जिससे पेयजल की समस्या दूर हो सके। सारी समस्या सुनने के पश्चात समाजसेवी अवनी कुमार महतो ने कहा किलालबाजारगांव ही एक ऐसा गांव है जो कि नक्सल मुक्त है।यहां पर विकास होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या जायज है।विधायक सुखराम उरांव से नकटी डे...