लखनऊ, नवम्बर 8 -- प्रतबंधित प्लास्टिक के उपयोग और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान जोन-1 से जोन-6 तक टीमों ने चेकिंग की और 69 हजार रुपये जुर्माना वसूला। प्लास्टिक, पॉलीथिन और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान विभिन्न जोनों में एक साथ संचालित किया गया। अभियान के दौरान जोन-1 के लालबाग क्षेत्र में मौके पर दुकानदारों की ओर से फैलाई गई प्लास्टिक की गंदगी मिली। टीम ने मौके पर कुल 69,000 रुपये का चालान दुकानदारों से वसूला। इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी ओपी सिंह, जोनल सेनेटरी अधिकारी कुलदीपक, एसएफआई सुनील वर्मा मौजूद रहे। नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से प्लास्टिक का उपयोग बंद न करने और सफाई व्यवस्था का पालन न करने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, जोन-6 में भी...