मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। चोर एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार रात लालबाग स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर के ताले तोड़कर कर दान पत्र पीतल के कई घंटे माता का त्रिशूल आरती में प्रयोग की जाने वाली थालियां चोरी कर ले गए। सुबह तड़के पुजारी पंडित राजीव शर्मा मंदिर पहुंचे तो उन्होंने ताले टूटे पाए, अंदर जाकर देखा तो समान अस्त व्यस्त पड़ा था। जानकारी पाकर हिंदू संगठन के अभिनव भटनागर राजकुमार, नन्हे, बबलू समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर पहुंच गए। हंगामा होने पर मुगलपुरा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई उन्होंने पुजारी से घटना के संदर्भ में जानकारी हासिल की इसके बाद आकर्षित श्रद्धालुओं को शीघ्र से शीघ्र चोर की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया इसके बाद ही लोग...