भागलपुर, अप्रैल 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के लालबाग आवासीय परिसर स्थित मंदिर और कुलपति के आवासीय परिसर में रामनवमी के अवसर पर रविवार को ध्वाजारोहण किया गया। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने पूजा-अर्चना कर ध्वजा लगाया। इस दौरान विवि प्रशासनिक भवन के सभी प्रशाखा के पदाधिकारी व अन्य कर्मी भी पूजा में शामिल हुए। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि विवि परिवार के साथ पूजा अर्चना का उद्देश्य है कि विवि का विकास, प्रगति और समृद्धि में सभी की सहभागिता हो। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे, डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार, एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डॉ. निर्मला कुमारी, डॉ. दीपक कुमार दिनकर, डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी, डॉ. निरंजन प्रसाद यादव, सीनेटर रंजीत कुमार, संतोष कुामर नीलमाधव मिश्रा, असीम कुमार, सुनील कुमार, मनीष कुमार आदि...